ओडिसा पुलिस में 10,054 पद पड़े है खालीः ओडिसा सरकार

ओडिशा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य पुलिस में 10,054 पद रिक्त हैं।

0
144
पद रिक्त

भुवनेश्वर
ओडिशा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य पुलिस में 10,054 पद रिक्त हैं। कांग्रेस विधायक नरसिंह मिश्रा द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री दिब्य शंकर मिश्रा ने कहा कि ये रिक्तियां पुलिस में 72ए119 स्वीकृत पदों में से हैं, जिसकी वर्तमान में स्टाफ संख्या 62,065 हैं। हांलाकि ग्रुप ए के पदों में 501 पद रिक्त हैंए ग्रुप बी में 1,823, ग्रुप सी में 6,487 और ग्रुप डी में 1,243 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि राज्य एक भर्ती अभियान व प्रमोशन व तबादलों के जरिए रिक्तियों को भरने के लिए भी कदम उठा रहा है।

78 आईपीएस पद है रिक्त
कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि ओडिशा में कुल स्वीकृत 195 आईपीएस पदों में से 78 खाली पड़े हैं। मिश्रा ने कहा कि 29 राज्य कैडर के आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैंए जिनमें से तीन पिछले 12 वर्षो से राज्य के बाहर तैनात हैं।

Previous articleयह है पढ़ाई का जज्बाः आॅक्सीजन सिलेंडर के सहारे दे रही है बोर्ड एग्जाम
Next articleआधी-अधूरी तैयारियों के बीच रूहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 फरवरी से
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here