बरेली –
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल यानि मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन हो इस बात के कड़े निर्देश आला अफसरों को पहले ही शासन से प्राप्त हो चुके है। परीक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए आला अफसरों ने करीब महीनें भर पहले से कमर कस ली थी, और अंतिम दिन तक परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर लाइव नजर रखने के लिए डीआईओएस दफ्तर में ही इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लाइव नजर रखी जाएगी। जिससे किसी भी तरह की कोई आपत्ति हो तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।
स्कूलों में भी होते रहे साफ सफाई के काम
परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र बनाए गए सभी स्कूलों में पूरे दिन साफ सफाई का काम चलता रहा। हर क्लास में सीटिंग प्लान को दोबारा से चेक किया गया। साथ ही यह भी चेक किया गया कि कहीं कोई शरारती अभ्यार्थी बेंच या किसी और जगह कोई नकल की सामग्री तो नहीं छुपा गया। इतना ही नहीं अधिकांश स्कूलों में ब्लैक बोर्ड को गोबर या मिट्टी से पोत दिया गया। जिससे कोई भी अध्यापक बच्चों को सामूहिक नकल कराने का प्रयास भी न कर सके।
परीक्षा में क्या लाएं और क्या नहीं
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर इस बार सभी अधिकारी काफी सख्ती में नजर आ रहे है। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले सभी अभ्यार्थियों की कड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी ली जाएगी। ऐसे में अभ्यार्थियों के समाने सबसे बड़ी समस्या इस बात की आती है कि वो परीक्षा में क्या ले जाएं और क्या नहीं। आइए बताते है कि अधिकारियों के मुताविक आप परीक्षा में क्या ले जा सकते है और क्या नहीं। अभ्यार्थी परीक्षा कक्ष में एडमिट कार्ड, एक पारदर्शी ज्योमेट्री बाॅक्स, एक पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकते है। अभ्यार्थी को किसी भी तरह की स्टडी मैटेरियल जैसे- बुक, मोइबाइल फोन, हैडफोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाॅच, बैग, आदि सामानों को नहीं ले जाना है।
एक नजर में-
आइए एक नजर में जानते है कि इस बार परीक्षा में कुल कितने अभ्यार्थी शामिल होने जा रहे है। साथ ही कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां बैठकर अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।
हाईस्कूल
रेग्यूलर कुल अभ्यार्थी- 50742
रेग्यूलर छात्र- 29871
रेग्यूलर छात्राए- 20871
प्राइवेट कुल अभ्यार्थी- 788
प्राइवेट छात्र- 601
प्राइवेट छात्राएं- 187
इंटरमीडिएट
रेग्यूलर कुल अभ्यार्थी- 42802
रेग्यूलर छात्र- 26066
रेग्यूलर छात्राए-ं 42802
प्राइवेट कुल अभ्यार्थी- 2582
प्राइवेट छात्र- 1761
प्राइवेट छात्राएं- 821
कुल परीक्षा केंद्र- 132
संवेदनशील केंद्र- 21
अतिसंवेदनशील केंद्र- 5