रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी की मुख्य परीक्षा के केंद्रो की सूची

रूहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 फरवरी से

बरेली-
महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सोमवार को मुख्य परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जिसमें कुल 971 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 5 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करते हुए विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों को एक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिन परीक्षा केंद्रों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरों की लाॅगिन आईडी और पासवर्ड कंट्रोल रूम में उपलब्ध नहीं कराए है वो जल्द से जल्द लाॅगिन आईडी और पासवर्ड कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं अन्यधा की स्थित में परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

परीक्षा केंद्रों की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

CentreList17022020

Previous articleयूपीएससी ने 796 पदों पर निकाली भर्तियां, करें आवेदन
Next articleकई समस्याओं से जूझते हुए हुई यूपी बोर्ड के पहले दिन की परीक्षा
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here