बरेली
पुलिस और बच्चों की मित्रता के लिए शासन की ओर से चलाए जा रहे एसपीसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को क्यारा के राजकीय स्कूल ताल गोटिया में भी इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों को चौकी चौराहा स्थित महिला पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया। जिसके चलते सभी बच्चों ने पुलिस की गतिविधियों के बारे में जाना। थाने की एक महिला पुलिसकर्मी ने बच्चों को बताया कि वो सब भी गांव के स्कूल में ही पढ़े है। और वहीं से पढ़ लिखकर आज देश की सेवा के लिए पुलिस में भर्ती हुए है। जिसके बाद उन्होंने बच्चों से कहा कि वो भी सब निडर होकर पढ़े और देश का नाम रौशन करें।