बरेली। महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय की इन दिनों मुख्य परीक्षाएं चल रही है। इन्हीं परीक्षाओं के दौरान शुक्रवार को आठ नकलची पकड़े गए। जबकि पिछले चार दिनों की परीक्षाओं में कुल 33 नकलचीयों को धर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही सचल दस्तों ने बरेली और मुरादाबाद मंडल के काॅलेजों पर तीखी नजर बनाए हुए रखी है। इतना ही नहीं बरेली कॉलेज में ही शुक्रवार को गेट पर हुई तलाशी के दौरान 20 से अधिक परीक्षार्थियों को तब पकड़ा जब वे पर्चियां और गेसपेपर छुपाकर ले जा रहे थे। उनको कड़ी चेतावनी देकर ही कैंपस में प्रवेश की अनुमति दी गई।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने जाना परिक्षाओं का हाल
शुक्रवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने बरेली कॉलेज की परीक्षाओं का हाल जाना। डॉ. राजेश प्रकाश ने कॉलेज में परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्था को देखा। इसके बाद वे सूरजभान डिग्री कॉलेज, रीजनल कॉलेज और निहाल सिंह महाविद्यालय भी गए और परीक्षा का हाल जाना। उधर विवि की परीक्षाओं में पहली और दूसरी पाली में 4-4 नकलची पकड़े गए। बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान काफी सख्ती रही।
बरेली काॅलेज में काफी सख्ती
गेट पर तलाशी के दौरान छात्रों के पास गेस पेपर और पर्चिंया पकड़ी गईं। चीफ प्राक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि नकल ले जाने की कोशिश करने वाले छात्र-छात्राओं को गेट पर ही पकड़ लिया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि सभी सचल दस्ते मूवमेंट पर निकले थे। सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी को लेकर जहां शिकायत आई थी, उन परीक्षा केंद्रों को सख्त हिदायत दे दी गई है।