बरेली। आखिरकार बरेली के शहामतगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर काॅलेज पर उसका नाम लिखा हुआ बैनर लग ही गया। इससे अब यहां यूपी बोर्ड परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को काॅलेज ढूंढने में मशक्कत नहीं करनी होगी। दरअसल, शहर के शहामतगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर काॅलेज पर उसका नाम नहीं लिखा हुआ था। इससे इस काॅलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र पर परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। बहुत सारे परीक्षार्थी ऐसे थे, जिनको यह नहीं पता था कि मौलाना आजा इंटर काॅलेज है कहां। जाहिर है कि काॅलेज के भवन पर नाम का बोर्ड न लगा होने से उनको कितनी दिक्कत हुई होगी। एजुकेशन इंडिया टूडे ने अभ्यार्थियों की असुविधा की खबर को जब प्रमुखता से पब्लिश किया तो शिक्षा विभाग के अफसर जागे और काॅलेज पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी देखने वालों को तत्काल ही काॅलेज पर उसके नाम का फ्लैक्स या बैनर लगाने को कहा। इसके बाद काॅलेज की ओर से बुधवार को काॅलेज का नाम लिखा बैनर टंगवाना पड़ा।
डीआईओएस बोले स्पष्टीकरण को हो जाएं तैयार
एजुकेशन इंडिया टूडे की खबर को पढ़कर डीआईओएस डाॅ. अमरकांत सिंह ने कंट्रोल रूम प्रभारी डाॅ. सुभाष चंद्र मौर्य से कहा था कि काॅलेज के केंद्र व्यवस्थापक को जल्द से जल्द बैनर टंगवाने के आदेश दें। डीआईओएस ने कहा कि यदि इसके बाद भी काॅलेज की ओर से बुधवार तक नाम नहीं लिखवाया गया तो स्पष्टीकरण देने को तैयार हो जाएं। इसके बाद दोपहर तक स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल के गेट पर स्कूल के नाम का फ्लैक्स टांग दिया गया।