एजुकेशन इंडिया टूडे की खबर का असरः टंग ही गया स्कूल पर उसके नाम का बैनर

आखिरकार बरेली के शहामतगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर काॅलेज पर उसका नाम लिखा हुआ बैनर टंग ही गया। जिससे अब बोर्ड परीक्षा में आए अभ्यार्थियों को असुविधा नहीं होगी।

एजुकेशन इंडिया टूडे की खबर का असरः टंग ही गया स्कूल पर उसके नाम का बैनर

बरेली। आखिरकार बरेली के शहामतगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर काॅलेज पर उसका नाम लिखा हुआ बैनर लग ही गया। इससे अब यहां यूपी बोर्ड परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को काॅलेज ढूंढने में मशक्कत नहीं करनी होगी। दरअसल, शहर के शहामतगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर काॅलेज पर उसका नाम नहीं लिखा हुआ था। इससे इस काॅलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र पर परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। बहुत सारे परीक्षार्थी ऐसे थे, जिनको यह नहीं पता था कि मौलाना आजा इंटर काॅलेज है कहां। जाहिर है कि काॅलेज के भवन पर नाम का बोर्ड न लगा होने से उनको कितनी दिक्कत हुई होगी। एजुकेशन इंडिया टूडे ने अभ्यार्थियों की असुविधा की खबर को जब प्रमुखता से पब्लिश किया तो शिक्षा विभाग के अफसर जागे और काॅलेज पर बोर्ड परीक्षा की जिम्मेदारी देखने वालों को तत्काल ही काॅलेज पर उसके नाम का फ्लैक्स या बैनर लगाने को कहा। इसके बाद काॅलेज की ओर से बुधवार को काॅलेज का नाम लिखा बैनर टंगवाना पड़ा।

डीआईओएस बोले स्पष्टीकरण को हो जाएं तैयार

एजुकेशन इंडिया टूडे की खबर को पढ़कर डीआईओएस डाॅ. अमरकांत सिंह ने कंट्रोल रूम प्रभारी डाॅ. सुभाष चंद्र मौर्य से कहा था कि काॅलेज के केंद्र व्यवस्थापक को जल्द से जल्द बैनर टंगवाने के आदेश दें। डीआईओएस ने कहा कि यदि इसके बाद भी काॅलेज की ओर से बुधवार तक नाम नहीं लिखवाया गया तो स्पष्टीकरण देने को तैयार हो जाएं। इसके बाद दोपहर तक स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल के गेट पर स्कूल के नाम का फ्लैक्स टांग दिया गया।

Previous articleएसआर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दया भावना दिवस
Next articleयूपी बोर्ड में मुन्नाभाई गिरोह का देवरिया में पर्दाफाश
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here