बरेली-
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत आज यानि मंगलवार से हो गई है। परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षार्थियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ा। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा हुई। पहली पारी की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह सात बजे से ही एंट्री देना शुरू कर दिया गया था। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 96914 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। जिसमें से हाईस्कूल के 51530 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 45384 परीक्षार्थी शामिल है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार लाइव निगरानी रखी जा रही है।
ठंड में नंगे पैर देनी पड़ी परीक्षा
सभी परीक्षार्थियों को पहले से मना करने के बाबजूद भी कई परीक्षार्थी जूते पहनकर परीक्षा देने आए। जबकि सभी अभ्यार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने की अनुमति थी। गेट पर तलाशी के दौरान ही सभी परीक्षार्थियों के जूते और मोजे उतरवा लिए गए। जिसकी वजह से उन्हें ठंड में नंगे पैर ही परीक्षा देनी पड़ी। हांलाकि तलाशी के दौरान उन्हें अगली परीक्षा में सिर्फ चप्पल पहनकर ही आने की हिदायत दी गई है।
नहीं पहुंच पाए कई कक्ष निरीक्षक
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही कई कक्ष निरीक्षक अपनी ड्यूटी से गायब नजर आए। मौजूदा कंट्रोल रूम प्रभारी डाॅ. सुभाष चंद्र मौर्य का कहना है कि जितने भी कक्ष निरीक्षक पहले दिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे उन सभी को डीआईओएस की ओर से एक नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसमें उनसे ड्यूटी पर नहीं पहुंचने का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दूसरें अध्यापकों को ड्यूटी पर जाने के आदेश भी दिए जा रहे है।
24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान डीआईओएस कार्यालय में बना सीसीटीवी कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। इसमें काम करने के लिए 18 लोगों की टीम बनाई गई है। जो शिफ्ट के हिसाब से काम करेंगे। इन 18 लोगों को तीन टीमों में बांटा गया है। हर टीम में 6 लोग काम कर रहे है।
एक नजर में परीक्षार्थियों की संख्या
हाईस्कूल
रेग्यूलर कुल अभ्यार्थी. 50742
रेग्यूलर छात्र. 29871
रेग्यूलर छात्राए. 20871
प्राइवेट कुल अभ्यार्थी. 788
प्राइवेट छात्र. 601
प्राइवेट छात्राएं. 187
इंटरमीडिएट
रेग्यूलर कुल अभ्यार्थी. 42802
रेग्यूलर छात्र. 26066
रेग्यूलर छात्राए. 42802
प्राइवेट कुल अभ्यार्थी. 2582
प्राइवेट छात्र. 1761
प्राइवेट छात्राएं. 821
कुल परीक्षा केंद्र. 132
संवेदनशील केंद्र. 21
अतिसंवेदनशील केंद्र. 5