पश्चिम बंगाल बोर्ड के पेपर की काॅपी व्हाट्सअप पर कथित रूप से वायरल

पश्चिम बंगाल में बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत मंगलवार से हुई। पहली परीक्षा भाषा की थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रश्नपत्र की एक कथित काॅपी व्हाट्सएप पर वायरल होने लगी।

पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल में बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत मंगलवार से हुई। पहली परीक्षा भाषा की थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रश्नपत्र की एक कथित काॅपी व्हाट्सएप पर वायरल होने लगी। हांलाकि इसमें प्रशासन का कहना है कि अभी तक प्रश्नपत्र लीक होने की कोई खबर नहीं है। दरअसल शहर के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि दो पन्नों की फोटोकॉपी मूल प्रश्नपत्र से बिल्कुल मिलती.जुलती हैं। राज्य के 2839 केंद्रों पर 12 बजे परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद यह फोटो कॉपी सोशल मीडिया पर घूमने लगी ।

पेपर की दो पन्नों की फोटो हो रही थी वायरल

माध्यमिक परीक्षा कराने में शामिल वरिष्ठ अध्यापक ने कहाए श्श् ऐसा जान पड़ता है कि कुछ शरारती लोग परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर चले गये और परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले उन्होंने चोरी छिपे दो पन्नों के फोटो खींच लिये। यह प्रश्नपत्र का लीक होना नहीं हैए क्योंकि परीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी थी। वहीं इस प्रकरण से नाराज पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कहा हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यह फर्जी खबर है। मेरी जानकारी में पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा सुचारू ढंग से चल रही है। उन्होंने कहाए श्श्हम मीडिया और सभी संबंधित व्यक्तियों से प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी बोर्ड के साथ साझा करने का अनुरोध करेंगे ताकि हम उसका मिलान कर सकें और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित कर सकें क्योंकि लाखों लाखों बच्चे परीक्षा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here