बोर्ड परीक्षाः विज्ञान की परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक, भाजपा नेता के ईंट भट्टे पर हो रहा था साॅल्व

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शनिवार को अलीगढ़ के अतरौली में हाईस्कूल के विज्ञान का पेपर लीक होने का ममला सामने आया है। यूपी बोर्ड की पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा थी।

प्रतीकात्माक फोटो

अलगीढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शनिवार को अलीगढ़ के अतरौली में हाईस्कूल के विज्ञान का पेपर लीक होने का ममला सामने आया है। यूपी बोर्ड की पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा थी। पेपर शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। जैसे ही विभाग को इसकी जानकारी मिली तो पूरे डिपार्टमेंट में हंगामा कट गया।

ईंट के भट्टे पर बैठकर कर रहे थे साॅल्व

नकल माफिया पर्चा आउट कराकर उसे भाजपा नेता के ईंट भट्टे पर सॉल्वर से सॉल्व करा रहे थे। इसकी खबर जब उप जिलाधिकारी को मिली तो वह दल-बल के साथ ईंट भट्टे पर पहुंच गएए उन्हें देखते ही सॉल्वर अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग गए।

20 काॅपियां, 6 मोटर साइकिल, और चार मोबाइल बरामद

मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियांए छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चौकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैंए अभी तक पता नहीं लग सका है क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here