यूपी कैटेटः दिव्यांग अभ्यार्थियों को मिलेगा पांच फीसदी आरक्षण

यूपी कैटेट यानि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा में इस बार यूजी कोर्स में दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच फीसदी आरक्षण और आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

यूपी कैटेट

कानपुर-
यूपी कैटेट यानि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा में इस बार यूजी कोर्स में दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच फीसदी आरक्षण और आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। यह जानकारी सीएसए कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कैटेट की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 31 मार्च तक कर सकते हैं। इस बार यूपी कैटेट की परीक्षा सीएसए आयोजित कर रहा है। डॉण् सिंह ने यह भी बताया कि फार्म में लगे फोटो का मिलान करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र के साथ फोटोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा देने के दौरान विशेष प्रकार की स्टांप स्याही से वेरीफिकेशन फार्म में अंगूठा लगाना होगा। इसका मिलान फार्म भरने के दौरान लगे अंगूठे से किया जाएगा। परीक्षा 14, 15 और 16 मई को होनी है और इसका परिणाम 31 मई को जारी किया जाएगा।

2638 सीटों के लिए होगी परीक्षा

यूपी में यूजीए पीजी और पीएचडी की परीक्षा के लिए 2638 सीटें हैं। यूजी के लिए 1655, पीजी के लिए 687 सीटें और पीएचडी के लिए 296 सीटें हैं। सीएसए में 510, फैजाबाद यूजी में 434, मेरठ में 411 और बांदा में 300 सीटें हैं। पीजी के लिए सीएसए में 219, मेरठ में 166, फैजाबाद में 241 और बांदा में 61 सीटें हैं। पीएचडी के लिए फैजाबाद में 106, सीएसए में 89, मेरठ में 81 और बांदा में 20 सीटें हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

– ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 फरवरी से 31 मार्च।
– फीस जमा करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल।
– आवेदन पत्र संशोधन की तिथि दो से छह अप्रैल।
– प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथि एक मई।
– प्रवेश परीक्षा 14ए 15 और 16 मई।
– परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावित तिथि 31 मई।
– यूजी कोर्स की पहली काउंसलिंग 12 जून सेए दूसरी तीन जुलाई और तीसरी 23 जुलाई से होगी।
– पीजी कोर्स की पहली काउंसलिंग 18 जूनए दूसरी काउंसलिंग 9 जुलाई।
– पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 11 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी।

Previous articleकहां दे एग्जाम? स्कूल का तो नाम ही नहीं है
Next articleएसआर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दया भावना दिवस
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here