बरेली। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के 500 से अधिक शिक्षकों ने कोरोना के चलते किए गए लॉक डाउन में ऑनलाइन शिक्षण प्रारम्भ कर दिया है।
समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक के आह्वान पर पूरे प्रदेश में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को जोड़ते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य आरंभ किया गया है। जनपद बरेली के समस्त विकास क्षेत्रों के शिक्षकों ने भी यह कार्य आरंभ कर दिया है प्रत्येक विकास क्षेत्र में से 60 से 100 शिक्षकों ने अपने अपने छात्रों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए तथा उन्हें एक नियत समय पर वर्कशीट के जरिए सेल्फ लर्निंग मैटेरियल देकर अथवा वीडियो द्वारा निर्देशित करके शिक्षण कार्य कर रहे हैं।बच्चे भी इस प्रक्रिया से सीखने में रुचि ले रहे हैं।
राज्य संदर्भ समूह के सदस्य डॉ अनिल चौबे ने बताया कि ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावक अधिक होने के कारण उनके पास एंड्राइड मोबाइल की कमी है, जिससे यह प्रयोग अभी 10 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा है, यद्यपि शुरुआती तौर पर यह प्रयोग अच्छा है, फिर भी हम लोग प्रयासरत हैं कि लॉक डाउन के समय में अधिक से अधिक शिक्षक एवं बच्चे एक्टिव रहें।
नगर क्षेत्र बरेली की एआरपी श्रीमती आशी ने बताया कि नगर क्षेत्र बरेली के लगभग 60 शिक्षकों ने अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक शिक्षक यह प्रक्रिया अपनाएं ऑनलाइन शिक्षण कार्य में वे व्हाट्सएप ग्रुप पर पहले से नियत समय करके उन्हें वर्कशीट पर कुछ काम देते हैं। बच्चे उस काम को कंप्लीट करके ग्रुप पर डालते हैं, जिसे शिक्षक परीक्षण कर पुनः उस कार्य पर अभ्यास कराते हैं। यदि कहीं आवश्यकता होती है तो एक छोटा वीडियो बनाकर भी ग्रुप पर भेजते हैं, जिससे समस्या समाधान होता है।
जनपद बरेली के समस्त एआरपी एवं एसआरजी पूरी लगन से इस कार्य में लग गए हैं। जनपद बरेली में मुख्य रूप से एसआरजी डॉक्टर अनिल चौबे धर्मवीर गंगवार एआरपी शैलेंद्र सिंह, कन्हैया लाल, नेहा यादव, रोहित शर्मा आदि विशेष रूप ऑन लाइन शिक्षण कार्य कर रहे हैं।