बरेली। यूनिवर्सिटी के मुख्य परीक्षा के दौरान बरेली काॅलेज में सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुरूवार को बीकाॅम की एक छात्रा को नकल करते पकड़ लिया गया। कंट्रोल रूम से निगारनी के दौरान बरेली काॅलेज में एक छात्रा नकल करते दिखाई पड़ी। नकल की सूचना मिलते ही उड़नदस्ते में शामिल डाॅ. रमेश त्रिपाठी की टीम ने पूरे काॅलेज में सर्च अभियान चला दिया। जिसके बाद परीक्षा भवन के कला ब्लाॅक में बीकाॅम की छात्रा की तलाशी ली गई तो उसके पास से नकल की तमाम पर्चियां बरामद हो गई। जिसके बाद छात्रा की काॅपी को सील कर यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है।