हिमाचल बोर्डः बदला गया कक्षा चार से नौ तक का सिलेबस

हिमाचल। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा चार से लेकर कक्षा नौ तक सिलेबस में बदलाव किया है। कक्षा चार से लेकर नौ तक के सिलेबस में कई अध्याय को हटा दिया गया है और कई नए अध्याय को जोड़ा गया है। इस बार जो नई किताबें लगाई गई है। उनमें दिल्ली एनसीईआरटी के अनुसार संसोधन किया गया है। जिसके तहत कक्षा 4 की मारिगोल्ड किताब के यूनिट नम्बर 6 के कई पाठ नहीं पढ़ाए जाएंगे। साथ ही पांचवी कक्षा में भी मारिगोल्ड किताब के यूनिट नौ का अध्याय “लेशन अराउंड द वल्र्ड” को भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं 6 कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब से “आरंभिक मानव की खोज” व भोजन संग्रह से उत्पादन तक के दो अध्यायों को भी हटा दिया गया है।

सातवी कक्षा में नहीं पढ़ाया जाएगा विज्ञापनों को समझना

सातवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान एवं राजनीतिक जीवन-11 में से इकाई चार के अध्याय सात विज्ञापनों को समझना नहीं पढ़ाया जाएगा, जबकि इसी कक्षा की हमारा पर्यावरण किताब से अध्याय नौ शीतोष्ण घास स्थलों में जीवन हटाया गया है। आठवीं कक्षा की “इट सो हैपन” में नया अध्याय-11 एनसिएंट एजुकेशन सिस्टम ऑफ इंडिया शामिल किया गया है। नौवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान लोकतांत्रिक राजनीति-एक के अध्याय एक समकालीन विश्व में लोकतंत्र नहीं पढ़ाया जाएगा।

नशे पर होगा प्रहार

आठवीं कक्षा की वसंत पुस्तक में नया अध्याय-19 खुली चिट्ठी को शामिल किया है। इस अध्याय के जरिए छात्र नशे से आर्थिक और शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही नशे के सेवन से गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here