29 फरवरी के पेपर में शासन ने बढ़ाई सख्ती, टीचर्स के मोबाइल फोन पर पाबंदी

शनिवार यानि 29 फरवरी को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की विज्ञान और गणित की परीक्षा है। जिसके चलते यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को इस बात की चेतावनी दी है

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ। शनिवार यानि 29 फरवरी को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की विज्ञान और गणित की परीक्षा है। जिसके चलते यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को इस बात की चेतावनी दी है कि पेपर के दौरान सभी अधिकारी सचेत रहे और माॅनिटरिंग को दुरस्त रखें। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा खत्म होने से आधे घण्टे पहले भी यदि पर्चा वायरल हुआ तो उसे पेपर आउट होने की श्रेणी में रखा जाएगा।

परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले और खत्म होनें के आधा घंटा तक मोबाइल बंद

मऊ, बलिया, कौशांबी, गाजीपुर, बस्ती से नकल, पेपर वायरल आदि की घटनाओं के मद्देनजर मुख्य सचिव ने इनके समेत शाहजहांपुर, बलिया, मथुरा, प्रयागराज, देवरिया आदि के जिलाधिकारियों से अलग-अलग बात की। उन्होंने कार्रवाइयों और एफआईआर का ब्यौरा पूछा। देवरिया के डीएम द्वारा यह कहने पर कि वहां कोई नकल की घटना नहीं हुई तो उस पर मुख्य सचिव ने बताया कि बलिया में जो पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल हुआ, उसका स्रोत देवरिया में है। इसकी जांच कराएं। बलिया में भौतिक विज्ञान इंटरमीडिएट का पेपर वायरल हो गयाए वहीं अंग्रेजी की परीक्षा के दिन लिखी हुईं कॉपियां परीक्षा शुरू होते ही वायरल हो गईं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पर्चा शुरू होने से एक घण्टा पहले से लेकर पर्चा खत्म होने के आधा घण्टा बाद तक मोबाइल बंद रखा जाए। केन्द्र के अंदर कोई भी स्मार्ट फोन लेकर न जाए।

सीसीटीवी और वाॅयस रिकार्डर पर ज्यादा ध्यान

कांफ्रेसिंग में विभागीय प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकार्डर भी काम करेंए ये जरूर चेक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here