6 महीनें बाद कश्मीर में फिर खुले स्कूल

कश्मीर में स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए। छह महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद घाटी में स्कूल खुले हैं। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से प्रतिबंधों व बंद के बाद शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए थे।

श्रीनगर- कश्मीर में स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए। छह महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद घाटी में स्कूल खुले हैं। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से प्रतिबंधों व बंद के बाद शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। इस बीच सरकार ने हमेशा की तरह तीन महीने के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। सोमवार को श्रीनगर के ज्यादातर स्कूल छात्रों से गुलजार थे और अभिभावक छात्रों के साथ स्कूल जाते देखे गए।

उम्मीद है 2020 हमारे लिए अच्छा होगा

श्रीनगर के कोठी बाग उच्चतर माध्यमिक स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र इरा ने कहाए ष्उम्मीद है कि 2020 हमारे लिए अच्छा होगा। यह शांतिपूर्ण होगा और हमारी शिक्षा पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर श्रीनगर के मलिंसन स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र अजमत ने कहा, “कि हम अपनी कक्षाओं के शुरू होने से खुश हैं, काफी लंबे समय बाद अपने शिक्षको व दोस्तों से मिलना अच्छा लग रहा है। हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि हम पिछले साल हमारी शिक्षा में हुए नुकसान की जल्द भरपाई करने में सक्षम होंगे।”

उम्मीद है कि अब पढ़ाई में नहीं आएगी रूकावट

अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद सरकार ने कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। सामान्य जनजीवन बहाल करने के लिए ऐसा आदेश दिया गया था। लेकिन इस कदम को सफलता नहीं मिली क्योंकि छात्र स्कूल नहीं आए। लेकिन लंबे समय तक शिक्षा से दूर रहने के बाद ज्यादातर छात्र व उनके माता.पिता को अब उम्मीद है कि उनके बच्चों की नियमित पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।

Previous articleस्कूली बच्चों ने पुलिस से की मित्रता, सीखी ये नई बातें…
Next articleहिमाचल बोर्डः बदला गया कक्षा चार से नौ तक का सिलेबस
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here