संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले राउंड में कुल 649 कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लिए जायेंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया 8 दिसंबर से स्टार्ट हो जाएगी जो 19 दिसंबर 2025 तक चलेगी। अन्य अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू डेट्स की घोषणा बाद में की जाएगी।
दो सेशन में होंगे इंटरव्यू
यूपीएससी की ओर से इंटरव्यू दो सेशन में लिए जायेंगे। पहले सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे एवं दूसरे सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइमिंग दोपहर 1 बजे निर्धारित की गई है।
रोल नंबर वाइज लिस्ट यहां करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए आमंत्रित किया गया है उनकी जानकारी लिस्ट जारी कर दी गई है। सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज हैं। आप नीचे दिए जा रहे PDF लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करके अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
इंटरव्यू कॉल लेटर जल्द होंगे उपलब्ध
पहले राउंड में कुल 649 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होना होगा जिसके लिए एडमिट कार्ड (e-Summon Letters) कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे।




