माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दी गई है। बोर्ड की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक राज्यभर में परीक्षाओं के लिए कुल 7,448 सेंटर निर्धारित किये गए हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष के मुताबिक सेंटर्स की लिस्ट में कमी है। वर्ष 2025 में कुल 7,448 केंद्रों पर वहीं 2024 में 8,265 सेंटर्स पर एग्जाम का आयोजन किया गया था।
आपत्ति दर्ज करने के लिए 4 दिसंबर तक का मौका
यूपीएमएसपी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर किसी छात्र, अविभावक, टीचर या किसी को भी परीक्षा केंद्र के सम्बन्ध में कोई शिकायत/ समस्या हो तो वे 4 दिसंबर 2025 तक उस पर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल school.upmsp.edu.in पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं। दर्ज शिकायत अगर सही पाई जाती है तो उस पर एक्शन लिया जायेगा। फाइनल सेंटर लिस्ट 11 दिसंबर को ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी।




