सेहतमंद घर के लिए आसान उपाय

घर में प्रदूषण कैसे कम करें?

आज वायु प्रदूषण अपने चरम पर है और यह हमारी सेहत पर प्रभाव डाल रहा है। घर के अंदर भी हवा साफ रखना जरूरी है।

घर में प्रदूषण कैसे कम करें?

घर में एलोवेरा, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट जैसे पौधे लगाएं। ये हवा से कुछ प्रदूषक निकालने में मदद करते हैं।

Plants लगाएं

सूखी झाड़ू से धूल हवा में फैलती है। इसलिए पोछा/गीला कपड़ा इस्तेमाल करें।

झाड़ू की बजाय पोछा