केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने लॉन्च किया 6 से 8 वीं क्लास के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो महीने का एकेडमिक कैलेंडर लांच कर दिया।

डॉ. निशंक ने ट्वीट कर कहा कि वह आठ सप्ताह के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी कर रहे हैं, इसमें शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देश हैं कि वे घर बैठे छात्रों को पढ़ाने के लिए किस तरह सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।

डॉ. निशंक ने कहा कि इस कैलेंडर से छात्रों शिक्षकों, प्राचार्यों, अभिभावकों का सशक्तिकरण भी होगा। इस से कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग के बारे में संसाधनों का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी ताकि बेहतर नतीजे सामने आ सकें। इस दिशा निर्देश में मोबाइल,,व्हाटसएप सन्देश, टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here