विश्वव्यापी कोरोना महामारी में हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में, परेशान अभिभावकों पर एक तरफ जहां स्कूल बच्चों की फीस जमा करने का लगातार दबाव बना रहे हैं वहीं प्रदेश के एक सीबीएसई स्कूल ने फीस को लेकर अभिभावकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।

इस स्कूल ने ऐसा काम किया है, जो अब तक प्रदेश के किसी भी स्कूल ने शायद ही किया हो। इस वजह से इस स्कूल के प्रबंधन की पूरे प्रदेश के अभिभावक मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं और इसके साथ ही यह स्कूल सुर्खियों में आ गया है।

इस स्कूल के प्रबंधन ने अपने यहां अध्ययनरत चार सौ छात्र-छात्राओं की फीस माफ कर दी है। वहीं, सभी छात्र-छात्राओं से प्रवेश फीस भी न लेने का ऐलान भी किया है। वाकई यह इस स्कूल के प्रबंधन का छात्र एवं अभिभावकों के हित में बड़ा फैसला है, जो दूसरे स्कूलों के प्रबंधन के लिए नजीर है।

दरियादिली दिखाने वाला रामनगरी अयोध्या का यह स्कूल है- भीखापुर स्थित अमर पब्लिक स्कूल।

तीन माह की फीस माफ की
स्कूल के चेयरमैन गिरीश पांडेय डिप्पुल ने चार सौ बच्चों की फीस माफ करने की घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा एक से नौ तक के छात्र-छात्राओं की अप्रैल, मई और जून माह की फीस माफ की गई है। इस फीस को माफ करने पर स्कूल प्रबंधन ने लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान उठाया है फिर भी चेयरमैन ने इस निर्णय के साथ कहा है कि अभिभावक हमारे स्कूल का ही हिस्सा हैं इसलिए उनकी दिक्कतों को समझना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

स्कूल के चेयरमैन गिरीश पांडेय।

स्कूल के चेयरमैन गिरीश पांडेय डिप्पुल ने कहा कि चूंकि कोरोना काल में अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वे इस महामारी के दौर में फीस जमा करने से खुद को असमर्थ पा रहे हैं इसलिए उनकी दिक्कतों को समझते हुए यह फैसला लिया है। जरूरत पड़ी तो अभिभावकों के हित में आगे भी ऐसे निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे।

स्कूल के निदेशक आशुतोष पांडेय के मुताबिक, छात्र-छात्राओं का परिवहन शुल्क शासन की गाइड लाइन के मुताबिक पहले ही माफ किया जा चुका है। सारे छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुल्क भी माफ कर दिया गया है।

वहीं, अभिभावकों ने फीस माफी के फैसले को सराहते हुए स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट किया, वहीं शिक्षाधिकारियों ने भी स्कूल प्रबंधन के इस फैसले की मुक्त कंठ से सराहना की है।

बता दें कि प्रदेश ही नहीं देश भर के निजी स्कूल इन दिनों अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाए हुए हैं लेकिन अभिभावक आर्थिक तंगी की वजह से फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। बहुत सारे अभिभावक चाहते हैं कि फीस में कुछ छूट मिल जाए तो वह फीस जमा कर दें लेकिन स्कूलों की ओर से छूट के लिए कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। बरेली समेत कई जिलों में अभिभावक फीस में छूट की मांग उठा रहे हैं। अभिभावक संघ भी इसके लिए प्रशासनिक और शिक्षाधिकारियों से मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here