सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक फार्म भरे जाएंगे। इसके बाद 16 से 31 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे।
बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अतिरिक्त देना होगा। वहीं, 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेट का शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है।
सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम भी जारी किया है। इन कक्षाओं के लिए भी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सात सितंबर से शुरू हो जाएगा और चार नवंबर तक इसकी प्रक्रिया चलेगी। विलंब शुल्क के साथ 5 नवंबर से 13 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे।