लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के नाम घोषित कर दिए। इस साल शिक्षक शिक्षक के उपलक्ष्य में सम्मानित करने के लिए प्रदेश के 73 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। कुछ जनपदों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों से एक-एक शिक्षक को राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन शिक्षकों का चयन अच्छे और रचनात्मक शैक्षिक प्रदर्शन के लिए किया गया है।

मिलेगा दो साल का सेवा विस्तार
राज्य शिक्षक पुरस्कार के रूप में इस वर्ष पुरस्कार राशि 25 हजार है। पहले यह पुरस्कार राशि 10 हजार थी। पुरस्कृत शिक्षक को पुरस्कार राशि के अतिरिक्त मेडल, प्रशस्ति पत्र दिया जाता है, साथ ही दो साल का सेवा विस्तार भी हासिल होता है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलती है।

इन शिक्षकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार
जनपद शिक्षक/ कार्यरत विद्यालय का स्थल और ब्लॉक
बरेली- अमित शर्मा, मटिया नगला, फरीदपुर
बदायूं- प्रवीण कुमार, गंगपुर पुख्ता, कादरचौक
पीलीभीत- वैभव जसवार, कैंच-मुरौरी
संभल- चयनिका, आटा-बनियाखेड़ा
शाहजहांपुर- सुखमीत कौर, हथौड़ा-भावलखेड़ा
लखनऊ- शशि मिश्रा, सलेमपुर पतौरा-काकोरी
लखीमपुर खीरी- आदित्या कुमारी, कालाडूण्ड-लखीमपुर
रामपुर- दीपक पुण्डीर, हाजीनगर, सैदनगर
आगरा- सत्यपाल सिंह, कागारोल- खैरागढ़
अलीगढ़- रफिया निखहत, रजानगर-लोधा
मथुरा- सुनीता गुप्ता, रांची-बांगर
मेरठ- सारिका गोयल, भुड़बराल
मुरादाबाद- मधु सक्सेना, ईलर रसूलाबाद-मूढ़ा पाण्डे
मुजफ्फरनगर- रीना सिंह, भैंसी, खतौली
प्रयागराज- निर्मल श्रीवास्तव, जोगिया-शेखपुर
सहारनपुर- आसिया, मनोहरपुर, सरसावा
वाराणसी- शैलेन्द्र विक्रम सिंह, दांदूपुर-हरहुआ
अमेठी- आलोक कुमार त्रिवेदी, बुबुपुर-शुकुलबाजार
अमरोहा- यतीन्द्र कुमार, तिगरी-गजरौला
हापुड़- डॉ. रेणु देवी, नवादा
बिजनौर- आकाश अग्रवाल, दारानगर- हलदौर
एटा- प्रीति गौर, कोसमा-जलेसर
गौतमबुद्ध नगर- गीता रानी, सलेमपुर गुर्जर-दनकौर
गाजियाबाद- सुमन, मंगावली-मुरादनगर
गोरखपुर- श्वेता सिंह, सिकटौर-‘खोराबाद
हरदोई- गजेन्द्र प्रताप सिंह, तेंदुआ, मल्लावां
कासगंज- सुनील कुमार आर्या, अभयपुरा, अमांपुर
रायबरेली- कांति देवी गुप्ता, रसेहता-अमावां
बांदा- आशुतोष त्रिपाठी, कनवारा-बड़ोखर खुर्द
बाराबंकी- रोहित शुक्ला, बनवार गंज-त्रिवेदीगंज
औरैया- सुनीता कटियार, पुर्वा फकीरे-सहार
अयोध्या- अम्बिकेश त्रिपाठी, तमकीनगंज, तारुन
अम्बेडकर नगर- प्रेमचंद्र त्रिपाठी, टांडा-बसखारी
आजमगढ़- सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भैरवपुर-कोयलसा
बागपत- शानू निगम, सिंगौली-खेकड़ा
बहराइच- आंचल श्रीवास्तव, कमोलिया खास-चित्तौड़ा
बलिया- प्रतिमा उपाध्याय, अमृतपाली-दुबहर
बलरामपुर- ओंकार नाथ मिश्रा, पिपरा-गैसड़ी
बस्ती- पुष्प लता पांडे, रामपुर देवरिया
भदोही- आशीष कुमार सिंह, भुलईपुर
इटावा- प्रतिभा तिवारी, रामनगर
चंदौली- राजेश कुमार पटेल, चकिया
फर्रुखाबाद- मनोरमा कनौजिया, बढ़पुर
फतेहपुर- देवब्रत त्रिपाठी, अर्जुनपुर गढ़ा-विजयीपुरा
फिरोजाबाद- अफजाल अहमद, दबरई
बुलंदशहर- श्वेता दीक्षित, सलेमपुर-सिकंदराबाद
चित्रकूट- रवि कुमार सिंह, बम्भियां- मानिकपुर
देवरिया- खुर्शीद अहमद, सहवा-देसही देवरिया
गाजीपुर- रीतेश सिंह, गोसलपुर-बाराचवर
गोंडा- दया शंकर प्रजापति, लोढ़िया घाटा-वजीरगंज
हमीरपुर- अकबर अली, टिकरौली-सुमेरपुर
जालौन- व्यंजना सिंह, छिरिया सलेमपुर-जालौन
जौनपुर- डा विभा शुक्ला, पुरानीबाजार, बदलापुर
झांसी- डा सुमन गुप्ता, कोट-बड़ागांव
कन्नौज- शशिकांत शुक्ला, छिबरामऊ
कानपुर देहात- नीतू कटियार, विहारी-मुलासा
कुशीनगर- सुनील सिंह, बतरौली-हाटा
ललितपुर- हृदेश देव गोस्वामी, नैनवारा-महरौनी
महाराजगंज- धन्नू चौहान, गिरहिया-निचलौल
महोबा- अशोक कु शुक्ला, सिचौरा, कबरई
मऊ- प्रदीप कु वर्मा, माउरबोझ, घोसी
मिर्जापुर- विनोद कुमार मिश्र, खम्हरिया दमुआन-छानबे
प्रतापगढ़- मो फरहीम, कटरा गुलाब सिंह, मंधाता
संत कबीरनगर- हरि प्रकाश पाठक, बड़वां-बघौली
शामली- उपमा शर्मा, लिलौना-शामली
श्रावस्ती- आशुतोष कुमार, गुलरा बंजारा-हरिहरपुर रानी
सिद्धार्थनगर- धर्मराज दुबे, डुमरियागंज
सीतापुर- नीलम कुमारी, मिश्रापुर-खैराबाद
सोनभद्र- मनीष पटेल, करमसार-चोपन
सुलतानपुर- राकेश प्रताप सिंह, हमजाबाद-मोतिगरपुर
उन्नाव- डा रश्मि तिवारी, वशीरतगंज, बिछियां
मैनपुरी- महेन्द्र प्रताप सिंह, नाहिली-घिरोर।

Previous articleवर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया मिलिया को 12 वां स्थान
Next articleघर बैठें सीखें धारा-प्रवाह सरल-संस्कृत-सम्भाषण सीखें
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here