बरेली/शाहजहांपुर। माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है। उन्होंने शिक्षा नीति में कई नए नियमों को सही बताया है तो कुछ बदलाव में संशोधन का भी सुझाव दिया है। बरेली मंडल के प्रधानाचार्यों ने बुधवार को शाहजहांपुर में नई शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की। यह चर्चा शाहजहांपुर के मुमुक्ष आश्रम स्थित डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी में की गई।
अधिकारियों से सकारात्मक नजरिए की अपील
मंडलीय सम्मेलन में उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने नई शिक्षा नीति से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिहाज से तैयार की गई है। शाहजहांपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक एसएस यादव विशिष्ठ अतिथि रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद ने की।
संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने कहा कि अधिकारी यदि सकारात्मक नजरिया रखें तो शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार संभव होगा। परिषद के प्रदेश महामंत्री एवं बरेली शहर के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के पालन को प्रधानाचार्य प्रतिबद्ध हैं। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. सुरेश रस्तोगी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई अच्छे प्रावधान किए गए हैं, वहीं इसके लिए शिक्षाविदों के सुझाव पर भी अमल किया जाना प्रासंगिक हो जाता है।
इन बदलाव का किया गया स्वागत
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी में प्रधानाचार्यों ने नई शिक्षा नीति के कई प्रावधानों को सराहा। परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री एवं बरेली शहर के एसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप इंदवार ने बताया कि नई शिक्षा नीति में यह व्यवस्था की गई है कि जो बच्चे जिस क्लास तक अध्ययन पूरा करेंगे, उनको इस क्लास की अंकतालिका एवं डिग्री प्रदान की जाएगी। मसलन, जो बच्चे क्लास 9 या 11 तक का अध्ययन पूरा कर लेंगे, उनको उस क्लास तक की डिग्री मिल जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए स्वागत योग्य है, क्योंकि अब तक क्लास 9 पास करने वाले के लिए हाईस्कूल की डिग्री के लिए 10 वीं करना और 11 वीं पास करने वालों को इंटर की डिग्री के लिए 12 वीं पास करना जरूरी होता था।
मंडलीय सम्मेलन में बरेली से 16 प्रधानाचार्य हुए शामिल
शाहजहांपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी में बरेली जिले से 16 प्रधानाचार्यों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। बस से शाहजहांपुर पहुंचे इन प्रधानाचार्यों में तिलक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम मिश्र, सौदान सिंह शाक्य, अजीत कुमार सक्सेना, विष्णु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा, गुलाबराय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसपी पांडेय आदि प्रमुख रहे। वहीं, आयोजन में महेश चंद्र शर्मा, डॉ. संदीप भारती, डॉ. लाखन सिंह, डॉ. योगेश गंगवार, डॉ. डीआर वर्मा आदि की भागीदारी रही।