बरेली कॉलेज बरेली की छात्रा रही तृप्ति माहौर जो वर्तमान में रामपुर शहर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किले में सहायक अध्यापिका सामाजिक विषय के पद पर कार्यरत हैं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
पूरे उत्तर प्रदेश में केवल 2 शिक्षकों का चयन ही इस पुरस्कार के लिए हुआ है।
शिक्षिका तृप्ति माहौर लगभग 09 वर्षों से माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सामाजिक विज्ञान और इतिहास जैसे विषयों में शिक्षण कार्य कर रही हैं। वर्तमान में वे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किला में तैनात हैं। उनकी छोटी बहन नीति माहौर डाइट फरीदपुर बरेली में प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र के पद पर कार्यरत हैं।
तृप्ति माहौर बताती हैं कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित होने पर वे काफी खुश हैं और परिवार में भी काफी खुशी का माहौल है। उनकी सफलता और इस सम्मान के लिए चयन सहित विभिन्न नवोन्मेषी गतिविधियों में हमेशा उनके पति सौरभ कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा है। वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता पुष्पलता माहौर और ओमप्रकाश माहौर रिटायर्ड मार्केटिंग इंस्पेक्टर, निवासी बीडीए कॉलोनी सुभाष नगर बरेली एवं परिवार के सभी सदस्यों को देती हैं।