नई दिल्ली। कोरोना काल में रविवार 13 सितंबर को कराई गई राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) में रिकॉर्ड 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने उत्साह लिया। पूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए यह परीक्षा देश भर के 3862 केंद्रों पर कराई गई।
नीट के लिए सबसे अधिक 320 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश में बनाए गए थे। दिल्ली में 111 परीक्षा केंद्र थे। महाराष्ट्र में 615 केंद्रों पर और केरल में 322 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे अधिक ध्यान रखा गया। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनर से सभी अभ्यार्थियों का तापमान चेक किया गया। भीड़ न जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए परीक्षा केंद्र पर एक समय में 90 छात्रों को ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा समाप्ति पर 24-24 के ग्रुप में उनको बाहर निकलने का नियम बनाया गया था। वहीं, कोरोना लक्षण न होने का सेल्फ डिक्लेरेशन देने वालों को ही परीक्षा में बैठने दिया गया था। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया गया।
परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट परीक्षा के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की। उनका बयान आया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जानकारी दी कि नीट परीक्षा में 85 से 90 प्रतिशत तक विद्यार्थी शामिल हुए।
एनटीए के अनुसार, इस वर्ष 16 लाख छात्रों ने नीट प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। गौरतलब है कि नीट से पहले 1 से 6 सितंबर के बीच कराई गई जेईई परीक्षाओं में लगभग 85 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।