बरेली-बदायूं रोड पर रसूलपुर-विजय नगला के बीच ढकिया में स्थित इस इंस्टीटयूशन्स में नवस्थापित कैंटीन भवन और रेस्टोरेंट शुरू हो गया है। इस मौके पर कैंबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार और पूर्व राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रोफेसर आरपी सिंह के योगदान को सराहा।
एजुकेशन ओवरऑल समाचार,
बदायूं/बरेली। बरेली-बदायूं रोड पर रसूलपुर-विजय नगला के बीच ढकिया में स्थित चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स में अब कैंटीन भवन खुल गया है। इसका उद्घाटन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया।
यूपी सरकार में पशुपालन, दुग्ध विकास, डेयरी एवं अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विभागों के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन्य एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार और बदायूं सदर के विधायक व पूर्व राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने भव्य समारोह में इंस्टीटयूशन्स कैंपस में स्थापित कैंटीन भवन का उद्घाटन किया।
समारोह में चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व कुलपति शिक्षाविद प्रोफेसर आरपी सिंह ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चौधरी ग्रुप का मकसद सुदूर क्षेत्र के उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना है, जो दूर न जा पाने और अभाव की वजह से पढ़ नहीं पाते, इसलिए इंस्टीटयूशन्स की स्थापना बरेली-बदायूं रोड पर की गई है, ताकि यहां दोनों जनपदों के बच्चों को आने-जाने में असुविधा न हो। प्रो. सिंह ने बताया कि इंस्टीटयूशन्स में न सिर्फ बीए, बीएससी और बीकाम की शिक्षा दी जा रही है, बल्कि चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में आयुर्वेद में डिप्लोमा इन नर्सिंग और डिप्लोमा फार्मेसी के कोर्स भी संचालित होने से यहां के छात्र-छात्राओं के लिए रास्ते खुले हैं। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश जल्द मेडिकल चिकित्सा के अन्य कोर्स भी शुरू करने की है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रोफेसर आरपी सिंह के शिक्षा जगत में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बरेली कॉलेज में प्राचार्य रहते प्रो. आरपी सिंह का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने कार्यकाल में बरेली कॉलेज की साख को बढ़ाया। तीन यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे और अब रिटायर्ड होने के बाद भी वह सुदूर क्षेत्र में चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं, यह समाज के प्रति उनका बड़ा योगदान है।
वन्य एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ; अरुण कुमार ने कहा कि प्रो. आरपी सिंह का शिक्षा जगत में अद्वितीय योगदान है। वह सदैव गुणवत्तापरक शिक्षा के पैरोकार रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स स्थापित किया है। पूर्व राज्य मंत्री एवं बदायूं सदर के विधायक महेश गुप्ता ने बदायूं और बरेली जनपद के बीच चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स की स्थापना के लिए प्रो. आरपी सिंह का आभार भी प्रकट किया। कहा कि इंस्टीटयूशन्स का लाभ बदायूं के उन तमाम बच्चों को भी मिल रहा है, जो बेहतर शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश होते थे।
समारोह में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कलाभूषण प्रोफेसर आरएस पुंडीर, चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स ग्रुप की सचिव डॉ. शैली सिंह, उप सचिव संदर्भ चौधरी, चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके सिंघल, ओएसडी पवन कुलश्रेष्ठ, सिविल इंजीनियर सूर्यप्रकाश शर्मा, आर्किटेक्ट अतर सिंह, अशोक कन्नौजिया, दिनेश यादव, रोशनी खान, जीवा राम और मोहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे। समारोह का मंच संचालन डॉ. सीताराम राजपूत ने किया।