लोकसभा अध्यक्ष से मिले आईआईएमसी के महानिदेशक

भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की दी जानकारी
नई दिल्ली।भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को संस्थान की वर्तमान शैक्षिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी और आईआईएमसी की शोध पत्रिका ‘संचार माध्यम’ के ‘भारत में मीडिया शिक्षा के 100 वर्ष’ विषय पर केंद्रित विशेषांक की प्रति भेंट की। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कोविड काल के दौरान आईआईएमसी द्वारा मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए प्रयोगों से  बिरला को अवगत कराया। प्रो. द्विवेदी ने संस्थान की भविष्य की योजनाओं के विषय में भी लोकसभा अध्यक्ष से चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान श्री बिरला ने भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा अपने पुस्तकालय का नाम भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पं. युगल किशोर शुक्ल के नाम पर रखने की सराहना भी की। श्री बिरला ने कहा कि आईआईएमसी का यह पुस्तकालय हिंदी पत्रकारिता के प्रवर्तक पं. शुक्ल के नाम पर देश का पहला स्मारक है। इसके लिए प्रो. संजय द्विवेदी प्रशंसा के पात्र हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों के बीच भारतीय जन संचार संस्थान को अभी और आगे जाना  है। आईआईएमसी को अब जनसंचार शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर स्वयं को स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए।
Previous articleडायट लखनऊ में स्थापित हुई अनूठी चिल्ड्रेन लाइब्रेरी, जानिए क्या हैं विशेषताएं
Next articleशिक्षकों के सामने ‘नया भारत’ बनाने की चुनौती
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here