बरेली। एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरीश गंगवार को कांग्रेस ने बरेली में जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू से अनुमोदित जिला कमेटी में इस अहम जिम्मेदारी पर डॉ हरीश गंगवार को उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
शिक्षाविद डॉ गंगवार युवा नेता हैं और समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में वह जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कृषकों के हित के लिए वह व्यक्तिगत स्तर से कई कार्यों में जुटे हैं।
कभी अन्ना हजारे के अभियान से जुड़े डॉ हरीश गंगवार आम आदमी पार्टी (आप) में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं।