10वीं पास युवाओें के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, न देनी होगी परीक्षा और न इंटरव्यू

0
34

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है। खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए। अब इस सरकारी नौकरी के लिए न तो देनी होगी परीक्षा और न ही इंटरव्यू। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) (Rail Coach Factory, Kapurthala) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 400 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

Railway Recruitment 2020: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है। खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए। अब इस सरकारी नौकरी के लिए न तो देनी होगी परीक्षा और न ही इंटरव्यू। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) (Rail Coach Factory, Kapurthala) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 400 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2020 है। चयन आईटीआई के मार्क्स और 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। पद, योग्यता आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :

अप्रेंटिस, कुल पद : 400 (अनारक्षित : 202)
ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण
फिटर, पद : 100 (अनारक्षित : 51)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 100 (अनारक्षित : 51)
मशिनिस्ट, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
पेंटर (जी), पद : 20 (अनारक्षित : 10)
कारपेंटर, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 10 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 56 (अनारक्षित : 28)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
एसी एंड रेफ्रिजरेशन मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित : 10)

योग्यता (उपरोक्त सभी पद)
– मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो।
– साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। आयु सीमा की गणना 08 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी।
– आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं और आईटीआई में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 100 रुपए। एससी/ एसटी/ महिलाओं/ दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिग और एसबीआई चालान के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
– कैश/ चेक/ मंनी ऑर्डर/ आईपीओ/ डिमांड ड्राफ्ट से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट (http://rcf.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज पर दिए शीर्षक Notification for training under Act Apprenticeship Act 1961 के आगे दिए गए क्लिक हियर फॉर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– इसके बाद होमपेज पर शीर्षक On-Line Application for engagement of Act Apprentices in RCF/Kapurthala for 2019-20 के आगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
– खुलने वाले नए वेबपेज पर यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
– यहां मांगी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करके सेव बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर यूजर नेम और पासवर्ड प्रदर्शित होगा। इसकी सहायता से लॉगइन करें।
– अब ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करें और अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
– साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।
– पासपोर्ट साइज फोटो का आकार 20 केबी से 70केबी के बीच और सिग्नेचर का आकार 20 केबी से 30 केबी तक होना चाहिए।
– अब पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here