educationoverall.com news
बरेली। अगर आप लाइब्रेरी साइंस में करिअर बनाकर लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं तो आपको इसकी पढ़ाई करनी होगी। आप बिलिब B.Lib.Bachelor`s of Library science कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप M.Lib. Post Graduate in Library science कर पाएंगे।
बरेली कॉलेज में इन दोनों कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए कॉलेज के Department of Library and Information Science में 14 जुलाई से पंजीकरण प्रारंभ हैं।
विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि B.Lib.& I.Sc में सिर्फ 60 सीटों पर प्रवेश किए जाएंगे। इसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को Graduate (Bachelor`s) minimum 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जबकि SC/ST के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं, एमलिब में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का Post Graduate उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वह भी minimum 45 प्रतिशत अंकों के साथ, वहीं SC/ST के लिए यह मानक कम से कम 40 प्रतिशत अंकों का है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रवेश के लिए सीटों के सापेक्ष मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक है-
https://admission.mjpruiums.in/