चौधरी महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्रो. आरपी सिंह ने किया ध्वजारोहण

बदायूं। बरेली-बदायूं रोड पर रसूलपुर-विजय नगला के बीच स्थित चौधरी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय समूह के चेयरमैन एवं शिक्षाविद प्रोफेसर आरपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश को आजाद कराने में जिन महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया, वह अनुकरणीय है। ऐसे क्रांतिकारियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रो. सिंह ने एकता, अखडंता और भाईचारा पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति रही।

तिरंगा रैली का भी किया गया आयोजन
वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की कड़ी में चौधरी महाविद्यालय की ओर से तिरंगा रैली का भी आयोजन गत दिवस किया गया। रैली में सभी शिक्षकों, स्टाफ और छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभाग किया। रैली महाविद्यालय परिसर से बिनावर तक निकाली गई। इसमें सभी हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए।


चौधरी महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिताएं कराई गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और देशभक्ति की अपनी भावना को प्रकट किया। आयोजन में महाविद्यालय के ओएसडी पवन कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डॉ. पीके सिंघल, घनेंद्र पाल, अजय कन्नौजिया, दिनेश यादव, रोशनी खान, पूनम यादव अवनीश, हिमांशु आदि शिक्षकों का योगदान रहा।

Previous articleमनोहर भूषण कॉलेज से निकली तिरंगा रैली
Next articleजयनारायण कॉलेज और बृजमोहन शर्मा, 21 साल बाद…छूटा साथ!
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here