भारतीय थल सेना जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच के लिए योग्य और सक्षम उम्मीदवारों की भर्तियां करेगी। इस ब्रांच के पद कुल आठ पद भरे जाएंगे, जिनके लिए लॉ ग्रेजुएट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अविवाहित पुरुष और महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं। नियुक्तियां शॉर्ट कमिशन आधार पर होंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2020 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं :
जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच, कुल पद : 08
कोर्स : 25वां (अक्टूबर 2020)
रिक्तियों का वर्गीकरण
– पुरुष, पद : 06
– महिला, पद : 02
योग्यता : ग्रेजुएशन के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की हो। या 12वीं के बाद पांच वर्षीय लॉ की डिग्री प्राप्त हो।
– बार काउंसिल ऑफ इंडिया/ स्टेट में रजिस्टर्ड हो।
आयु सीमा
– न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 27 साल। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद में नहीं होना चाहिए। (दोनों तिथियां शामिल)
– आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
– कद (पुरुष) : 157.5 सेमी.।
– वजन (पुरुष) : सही अनुपात में।
– कद (महिला) : 152 सेमी.।
– वजन (महिला) : 42 किग्रा.।
– शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो।
वेतनमान
– ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के रूप में 56,100 रुपये मासिक मिलेंगे।
– ट्रेनिंग पूरा होने के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक पर 56,100 से 1,77,500 रुपये का वेतनमान मिलेगा। मिलिट्री सर्विस पे 15,500 मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
– आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
– फिर चयनित उम्मीदवारों को सिलेक्शन सेंटर पर साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
– चयन की यह प्रक्रिया दो चरणों में पांच दिन तक चलेगी। पहले चरण में असफल अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।
– सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी सब्मिट करनी होंगी।
– फिर मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।
यहां होगा इंटरव्यू : इलाहाबाद, भोपाल, बेंगलुरु, कपूरथला
ट्रेनिंग
– चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में होगी। यह 49 सप्ताह तक चलेगी। इसकी शुरुआत अक्टूबर 2020 में होगी।
– जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्री-कमीशन ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे, उन्हें मद्रास यूनिवर्सिटी द्वारा ‘डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज’ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट ( www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
-ऐसा करने पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। यहां पर बाईं तरफ नीचे की ओर दिए गए -ऑफिसर्स ऑप्च्युर्निटीज’ शीर्षक के तहत ‘जेएजी (मैन)/ जेएजी (वूमैन)-25’ दो लिंक दिए गए हैं। इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह से पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-फिर होमपेज पर वापस आएं। यहां ऑफिसर्स सेक्शन में दाईं तरफ दिए गए ‘ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई/ लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें। फिर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें। अब नीचे की ओर मौजूद ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद आप ‘अप्लाई ऑनलाइन’ बटन पर क्लिक करें।
– फिर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन-एलिजिबिलिटी’ का वेबपेज खुल जाएगा। अब अपनी योग्यता की डिटेल्स कन्फर्म करें। इसके बाद ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
’ इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, योग्यता और संपर्क सहित अन्य सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अंत में ‘समरी ऑफ इंफॉर्मेशन’ वेबपेज खुलेगा। यहां आपको फॉर्म में भरी हुई सभी जानकारियां दिखाई देंगी। आप फॉर्म को जांच सकते हैं। अगर कुछ सुधार करना है तो कर सकते हैं।
-सभी जानकारियां सही होने पर अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें।
’ अब कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसके दो प्रिंटआउट निकाल लें। एक प्रिंटआउट सिलेक्शन सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं और दूसरा प्रिंटआउट अपने पास संभालकर रखें।
सिलेक्शन सेंटर पर लेकर जाएं ये दस्तावेज
-आवेदन का एक प्रिंटआउट (सेल्फ अटेस्टेड फोटो चिपकी हो)
-दसवीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
-स्नातक की डिग्री या प्रोविजनल और सभी वषार्ें की मार्कशीट
– एलएलबी की डिग्री या प्रोविजनल और सभी वषार्ें की मार्कशीट
-बार काउंसिल का रजिस्ट्रेशन
सूचना :
– सभी दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अवश्य लेकर जाएं।
– आवेदकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
– चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
– ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को न तो शादी करने की अनुमति नहीं होगी और न ही अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ रहने की। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे ट्रेनिंग छोड़नी होगी।
– चयनित उम्मीदवारों को 10 साल की शॉर्ट कमिशन प्रदान की जाएगी, जिसे चार साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 13 फरवरी 2020 (दोपहर 12 बजे तक)