IWC Bareilly South Glory ने शिक्षिकाओं का किया सम्‍मान

समंदर तो परखता है हौसले कश्तियों के,
पर एक शिक्षक डूबती कश्तियों को जहाज बनाता है।।
बरेली। एक अच्छा शिल्पकार जिस तरह पत्थर को तराश कर सुंदर मूर्ति का आकार दे देता है, ठीक उसी तरह एक शिक्षक समाज के प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व को समाज की आवश्यकता अनुरूप निखारकर समाज को प्रकाशवान बनाता है, इसलिए समाज की यह जिम्मेदारी है कि वो अपनी हर पीढ़ी को शिक्षकों का आदर व सम्मान करना सिखाए, क्योंकि गुरु ज्ञान के दीप की ज्योति से मन को आलोकित कर देता है और विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है।
इसी भावना से शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इनरव्‍हील क्‍लब IWC Bareilly South Glory द्वारा बरेली की जानी मानी दो शिक्षिकाओं Dr. purnima anil और Dr. neetu sharma को सम्मानित किया गया, साथ ही उनके विचार भी सुने। क्लब की अन्य शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर क्लब की नई सदस्‍य sudha bhatia द्वारा लिखित किताब “हम और हमारा जीवन” का भी विमोचन किया गया। सभी उपहार क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट और IWD 311 की डिस्ट्रिक्ट एडिटर Dr. neeloo mishra के सौजन्य से रहे। क्लब के मेंबर्स ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Previous articleशिक्षक दिवस की कविता
Next articleपुस्तक समीक्षा: पत्रकार और प‍त्रकारिता से जुड़े सवालों के उत्तरों की तलाश
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here