लंदन की टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में केंद्रीय विश्वविद्यालय- जामिया मिलिया इस्लामिया ने इस बार 12 वां स्थान हासिल किया है। जामिया को इस रैंकिंग ने विश्व के शीर्ष 601-800 विश्वविद्यालयों में स्थान प्रदान किया है।

टीएचई ने 92 देशों के लगभग 1527 विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक और शोध गुणवत्ता का आकलन कर जामिया को यह स्थान दिया है। टीएचई ने शिक्षण, शोध, उद्योग आय तथा अंतर्राष्ट्रीय आउटलुक के मापदंडों के आधार पर विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन का आकलन किया।

टीएचई की रैंकिंग पर जामिया की कुलपति, प्रोफेसर नजमा अख्तर ने खुशी जाहिर कर कहा कि विश्वविद्यालय अपने प्रदर्शन में सुधारात्मक कदम लगातार जारी रहेगा ताकि आगे और भी बेहतर नतीजे सामने आएं। इससे पहले जामिया को मॉस्को आधारित राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (आरयूआर) में 538 वां स्थान हासिल हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here