ऑनलाइन मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बरेली। जनता इंग्लिश इंटर कॉलेज नकटिया बरेली में 74 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल प्रबंधक हाजी मोहम्मद इकबाल एडवोकेट द्वारा ध्वजारोहण से किया गया,जिसका लाइव प्रसारण किया गया।

बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर रह कर अपनी वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घर से ही सब को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने यह संदेश भी दिया कि चाहे कितनी ही बड़ी आपदा क्यों ना आ जाए हम सब भारतीय हैं और भाई-भाई हैं और हमेशा एक साथ हैं। बच्चों ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस में भाग लिया ।
बच्चों ने बहुत प्यारे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस पर कविताएं, नाटक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। साथ ही कोरोना महामारी के वीर योद्धाओं के जीवन को बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया कि किस प्रकार वह अपने परिवार की चिंता किये बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। बच्चों ने अपने इस नाटक के माध्यम से लोगों से ये भी अपील की कि वह बिना ज़रूरत घर से न निकलें।

बच्चों ने बहुत खूबसूरती के साथ इस कार्यक्रम में घर में होने वाले गुड्डा गुड़िया से कठपुतली का नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चो ने गीत-गायन नृत्य जैसे कार्यक्रमों के द्वारा अपने देश प्रेम की भावना को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के अतिथि रहे मेजर राजदीप सिंह, हैंड इन हैंड एनजीओ के अध्यक्ष कौशल किशोर तथा डॉ. अतुल कुमार राठौर ने बच्चों को वीडियो के माध्यम से ही सम्बोधित किया तथा उनको घर पर रहने तथा इस मुश्किल समय में अपनी शिक्षा को जारी रखने को कहा ।

प्रबंधक मोहम्मद इकबाल एडवोकेट।

विद्यालय के प्रबन्धक हाजी मोहम्मद इक़बाल ने वीडियो के माध्यम से बच्चों को संबोधित किया। अपने संदेश में उन्होंने बच्चों को घर में ही किचिन गार्डन बनाने की सलाह दी, जिससे बच्चे अपने तथा अपने घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य उत्तम कर सके, क्योंकि यदि हमारा स्वास्थ्य उत्तम होगा तो कोई भी बीमारी हम तक नही पहुंच पायेगी और हम इस कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से भी खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ रज़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बच्चों में उम्मे रूमान, इक़रा, सदफ, नाज़िया, अज़हर, उमैर, साहिल खान, साहिल उस्मानी, रौशनी खान और अध्यापकों में सुमित कुमार तथा सुश्री रहनुमा खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सभी ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस कार्यक्रम के डिजिटली प्रसारण में आर.के फिल्म्स (R. Kay films) से राज करन सिंह और नितेश का पूर्ण सहयोग रहा।

Previous articleडायट लखनऊ ने कराया ऑनलाइन वीडियो के सीरीज- 2 का निर्माण
Next articleकृषि मंत्रालय की शोध सलाहकार समिति में सदस्य बनाए गए प्रशांत पटेल
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here