जेपीपी जैन इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण

नागौर (राजस्थान)। सैनणी, मुंडवा स्थित जेपीपी जैन इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर कमलेन्द्र झा एकेडेमिक डायरेक्टर – अमित कुमार वशिष्ठ प्राचार्य-रामदेव खुड़कुड़िया ने ध्वजारोहण किया।

बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया। इस मौके पर स्कूल के  निर्देशक – कमलेन्द्र झा एकेडेमिक डायरेक्टर – अमित कुमार वशिष्ठ प्राचार्य-रामदेव खुड़कुड़िया अंग्रेजी लेक्चरर – डॉ. अतुल तिवारी सेठाराम ताड़ा-
अंग्रेजी अध्यापक – रेखा खुड़कुड़िया – अंग्रेजी शिक्षिका हिंदी लेक्चरर – नेमीचंद प्रजापत हिंदी अध्यापिका- निरमा बोला भौतिकी विज्ञान लेक्चरर – अजय कुमार दुबे रसायन विज्ञान लेक्चरर – प्रभाकर त्रिपाठी बायोलॉजी लेक्चरर – कोजा राम भाटी गणित लेक्चरर – महेंद्र जाखर नेमाराम जाखर, राम कवर इतिहास लेक्चरर – राधेश्याम संखवाया भूगोल लेक्चरर – लालनाथ जी संस्कृत लेक्चरर – भगवानदास प्रजापत
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Previous articleलाइब्रेरी साइंस में करिअर बनाना है तो… बरेली कॉलेज में बिलिब और एमलिब में प्रवेश के लिए पंजीकरण जारी
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here