राधा माधव पब्लिक स्कूल में ‘चलें प्रकृति की ओर…’

बरेली। राधा माधव पब्लिक स्कूल में ‘चलें प्रकृति की ओर’ विषय पर अंतरविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रिथिक्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या आरएन भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
प्रतियोगिता में बरेली के 21 सीबीएससी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रथम पुरस्कार राधा माधव पब्लिक स्कूल की अर्थिता वर्मा, बीबीएल पब्लिक स्कूल की माही गुप्ता ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार राधा माधव पब्लिक स्कूल की आख्या शर्मा और तृतीय पुरस्कार बीबीएल पब्लिक स्कूल के एकांश गुप्ता ने प्राप्त किया।
विद्यालय की शिक्षा समिति के चेयरपर्सन राम प्रकाश अग्रवाल ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी धस्माना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रेम शंकर अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, शशिकांत मोदी, स्मृति जैन, अंशु अग्रवाल, नीतू सिंह सोलंकी, प्रीति त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशीला कुमारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here