लखनऊ। डायट लखनऊ की ओर से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की पूर्ति एवं जनपद लखनऊ को प्रथम प्रेरक जनपद बनाने के लिए माह दिसंबर 2020 में प्रत्येक विकास खंड में सभी संकुल प्रभारियों एवं प्रधानाध्यापकों को उत्प्रेरित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला डायट प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सचान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसका शुभारंभ विकास खंड बक्शी के तालाब से 7 दिसंबर को किया गया।
विकासखंड बख्शी के तालाब को प्रथम प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय शिक्षक संकुलों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा उप्रओ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में संचालित मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए प्राचार्य डायट की अध्यक्षता में मुख्य प्रदर्शन संकेतक (KPI) आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी बख्शी का तालाब ने ब्लॉक की प्रेरणा रिपोर्ट प्रेषित की। इसके पश्चात मिशन प्रेरणा, ई-पाठशाला, डैशबोर्ड डाटा समीक्षा, सेट टू परीक्षा परिणाम समीक्षा, कायाकल्प, सभी विषयों पर विस्तार से वीडियो प्रस्तुतीकरण किये गये।
कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 17 न्याय पंचायतों के 85 शिक्षक संकुल, समस्त एआरपी, अन्य विकास खंडों के एआरपी तथा एसआरजी, डायट मेंटर्स व नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खंड के 5 शिक्षकों का चयन मिशन प्रेरणा, ई-पाठशाला, सीएसआर वर्क, प्रेरक अभिभावक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु चिन्हित किया गया।
इन सभी शिक्षकों द्वारा प्राचार्य डायट डॉ. पवन कुमार सचान के समक्ष अपने कार्यों से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया।
इस अवसर पर वृहद प्रदर्शनी मिशन प्रेरणा को वर्तमान परिस्थितियों में ई-पाठशाला से संबंधित ऑनलाइन टीचिंग दीक्षा एप रीड लॉन्ग एप दूरदर्शन कार्यक्रम आकाशवाणी के कार्यक्रमों से संबंधित एक उत्कृष्ट व सार्थक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। इसका अवलोकन समस्त उच्चाधिकारियों व उपस्थित शिक्षकों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डायट द्वारा विस्तार से चर्चा व समीक्षा की गई। प्राचार्य डायट द्वारा 15 शिक्षकों को कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों को पूरे जनपद के प्रत्येक शिक्षक परिवार तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
प्राचार्य डायट डॉ. पवन कुमार सचान ने चिन्हित 15 शिक्षकों को प्रेरक शिक्षक की उपाधि दी तथा यह घोषणा की कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये जाने के साथ-साथ उन्हें डायट लखनऊ द्वारा उनको प्रेरक शिक्षक के बैज भी प्रदान किए जाएंगे। शिक्षकों के लिए प्रेरक शिक्षक बनना निश्चय ही एक गौरव का विषय है।
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। डायट प्राचार्य द्वारा प्रथम चरण में विकासखंड बख्शी के तालाब को प्रेरक ब्लॉक बनाने की शपथ सभी को दिलाई गई।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।