मैं और तुम….

0
151

कविता
नहीं है, यह।
एक बीमार और बूढ़े
आदमी की
खब्त खोपड़ी
की
उबाऊ और पकाऊ
खुरापात भी नहीं….
फिर?????
है, प्राकट्य है
मेरे और तुम्हारे
तुम्हारे और मेरे
बीच के
स्नेहिल सम्बंध का
तारल्य का।
जो है
अत्यादि।
पुरातन।
जब..
छिटकी थी, अरुणाई
सभ्यता की प्राची की
मुढ़ेर पर बैठ
बाँग दी
सविता ने।
गूँजे थे, ऋषिगान
मधुर-ऋचाओं के स्वर।
भूल गये तुम???
जब हम तुम
साथ साथ पढ़ने की,
आगे बढ़ने की
साथ साथ रहकर
खाने की,
पीने की,
साथ साथ मेहनत कर
तेजस्वी और ओजस्वी
बनने की
और
आपस में
राग -द्वेष से
मुक्त रहने की
प्रार्थना किया करते थे।
जब तुम
पास आकर
मेरे बैठ जाते थे
श्रद्धा से,
विनय से,
प्रेम से,
तो गद गद हो
तुम्हारे प्याले में
उढ़ेल देता था
स्वयं को
और
रीता हो जाता था।
तुम्हारी आंखों में
कौंधता है
मेरा अपना
फ्लैशबैक
मेरी अपनी ही शरारतें
तुमको तो
मैं
आर पार देख सकता हूँ
क्योंकि
मैं भी तो
तुममे से एक हूँ।
लेकिन हाँ
जानने हो
जब तुममे से कोई
बंधा लाता है
मेरे लिये
अपने टिफिन बाक्स में
दो गोभी के पराठे,
या
रेडियो बीजिंग की
हिन्दी उद्‌घोषिका सी
कोई चिड़िया
‘नो सर’
बस से
फुदक जाती है
या
कोई सफेद तितली
कान के पास
हौले-हौले
सरसराती है,
सर! पैदल मत जाना
बस न मिले
लौट आना,
खाना यहाँ खाना
सो
किशोर के जाना,
वगैरह…..
तो मैं
मुग्ध सा,
ठगा सा
रह जाता हूँ।
लगता है
घन्टियाँ बज गईं हों
दूर मन्दिर में कहीं
या
कबूतर सत्य के श्वेत
पंख फड़फड़ाकर
उढ़ गये हों
सब जगह
सभी दिशाओं में।
यह सत्य,
यह आलोक ही तो
मेरी ऊर्जा का
स्रोत है
अक्षय स्त्रोत।
तुम!!!
मुझे देखो
और
अनुमानो
अपनी संभावनायें
और
सोचो,
कल तुम
कितना बडा वृत्त खीचोगे?
कितनी ‘नई त्रिज्याये’
कल
उगा पाओगे???
देखो, मुझ से बड़ा वृत्त
जरूर खींचना,
कहीं केन्द्र में ही
सिमट न आना
और
‘ज्योति के कलश’
जो तुमको
मिले हैं
उन्हें
एहतिहात से रखना
और
अगली संभावनाओं
को
सौंप जाना
कि
सत्य से असत् की,
तम से आलोक की,
मृत्यु से अमरत्व की
हमारी यह
शाश्वत यात्रा
कभी अवरुद्ध न हो।

शिक्षक दिवस के लिये (शिक्षक दिवस पर रचित शिक्षक और शिष्य के गौरवमय अन्त : सम्बन्धों की गरिमा को समर्पित एक रचना)
प्रस्तुति-
-शरद कान्त शर्मा
प्रधानाचार्य,
विष्णु इंटर कालेज, बरेली।

Previous articleशिक्षक है ज्ञान विज्ञान का दर्शन
Next articleप्रोफेसर (डॉ.) बीएम अरोरा: वन्य जीवों के चितेरे
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here