बरेली। नगर निगम द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत श्री पीसी आजाद इंटर कॉलेज, बिहार कलां बरेली के छात्र-छात्राओं ने भव्य रैली का आयोजन किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजेन्द्र कुमार गंगवार ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में स्काउट बैंड का विशेष आकर्षण रहा। रैली में छात्र व छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए। रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर बिहार कला में होती क्षेत्र की जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित करती हुई विद्यालय में लौटकर समाप्त हुई। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार ने छात्र व छात्राओं को प्लास्टिक की थैली का प्रयोग न करने, साफ सफाई रखने तथा इससे घर-परिवार को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य डा. राजेन्द्र कुमार गंगवार ने नगर निगम के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्र व छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। रैली में विशेष रूप से छदम्मी लाल, नीरज गंगवार, गायत्री देवी, जयवीर तोमर, जलज सक्सेना, प्रमोद स्वरूप, हेमपाल पंकज कुमार सिंह, सुरेन्द्र पाल शर्मा, शालिनी सक्सेना, भारती माला, विनोद कुमार का सहयोग रहा।