एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति बने प्रो. कृष्ण पाल सिंह

नए कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह

बरेली। स्वतन्त्रता दिवस पर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल गए। प्रो. कृष्ण पाल सिंह नए कुलपति बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति शनिवार 15 अगस्त 2020 को कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की है।

नियुक्ति का आदेश जारी होते ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच नए कुलपति के नाम को लेकर पिछले काफी समय से चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया। वजह यह कि यहां के कुलपति की दौड़ में कई प्रोफेसर थे। कैम्पस के भी कई प्रोफेसर के नाम भी चर्चा में चल रहे थे लेकिन बाजी मारी प्रो. कृष्ण पाल सिंह ने, जिनका नाम भी चर्चा में दूर-दूर तक नहीं आया था।

पहले भी कुलपति रहे हैं प्रो. कृष्ण पाल सिंह, कृषि विशेषज्ञ हैं:
एमजेपी रुहेलखंड विश्विद्यालय के नए कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह जाने माने कृषि विशेषज्ञ हैं। वह उत्तराखंड के पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उन्हें कुलपति के रूप में कार्य करने का पहले से ही अनुभव है। वह सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं।

बता दें कि नए कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह यहां निवर्तमान कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल का स्थान लेंगे। कुलाधिपति ने उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए की है।

निवर्तमान कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल का कार्यकाल कुछ समय पहले ही पूर्ण हो चुका था। नए कुलपति की नियुक्ति तक के लिए राज्यभवन ने उनको तीन माह का सेवा विस्तार दिया था। प्रो. शुक्ल के कार्यकाल में भी रुहेलखंड विश्विद्यालय के नाम कई उपलब्धि जुड़ीं।

अब चूंकि नए कुलपति कृषि विशेषज्ञ हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि विश्विद्यालय के जरिए रुहेलखंड में कृषि शिक्षा को नए आयाम मिलेंगे, जिससे ये क्षेत्र अब तक वंचित है।

Previous articleसंघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 829 सफल
Next articleडायट लखनऊ ने कराया ऑनलाइन वीडियो के सीरीज- 2 का निर्माण
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here