NEET PG Score Card 2020: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड यानि एनबीई नीट पीजी परीक्षा 2020 का इंडीविजुअल स्कोर कार्ड आज जारी करेगा। जो उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे वे अपना स्कोर कार्ड एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट, nbe.edu.in या natboard.edu.in से चेक कर सकते हैं।
एनबीई ने हाल ही में, 30 जनवरी 2020 को नीट पीजी एग्जाम रिजल्ट 2020 की घोषणी की थी। बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में उम्मीदवारों ने अपने स्कोर और नीट पीजी रैंक 2020 की जानकारी ले पाए थे। बोर्ड द्वारा नीट पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के परीक्षा परिणाम 2020 के नोटिस में ही प्रत्येक अभ्यर्थी के इंडीविजुअल स्कोर कार्ड आगामी 03 फरवरी से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड प्रत्येक वर्ष देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रमों एएस, एमडी और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए नीट पीजी परीक्षा का आयोजन करता है।