बरेली के बिशप कॉनराड स्कूल में आए नए प्रिंसिपल FR. JOHN KING BHARAT

 

बरेली। कैंट स्थित बिशप कॉनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल BISHOP CONRAD SR.SEC.SCHOOL में प्रिंसिपल बदल गए हैं। यहां अब नए प्रिंसिपल जॉन किंग भारत FR JOHN KING BHARAT बनाए गए हैं। उन्होंने एक जुलाई को ज्वाइन कर लिया। वह खटीमा उत्तराखंड के सेंट जेवियर्स स्कूल stxavierschoolkhatima से स्थानांतरित करके यहां तैनात किए गए हैं।

बता दें कि अब तब बिशप कॉनराड के प्रिंसिपल क्रिस्टोफर शाह जी थे। उनको यहां से पीलीभीत स्थानांतरित किया गया है। वहां वह St. Aloysius college में प्रिंसिपल बनाए गए हैं।

इस बदलाव की जानकारी बिशप कॉनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर हैरॉल्ड डीकुन्हा Fr. Harold D’Cunha ने education overall को दी। Fr. Harold D’Cunha ने बताया कि यह बदलाव कैथोलिक bareilly diocese के बिशप Rev. Dr. Ignatius D’ Souza के आदेश पर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here