बरेली। नवाबगंज क्षेत्र में ईंध जागीर स्थित संत थॉमस स्कूल की मान्यता को लेकर उठे सवालों पर स्कूल प्रशासन ने स्थिति साफ की है।

स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर शैला गोनसाल्विस की ओर से कहा गया है कि संत थॉमस स्कूल पिछले 25 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर शिक्षण सेवाएं दे रहा है। उनका कहना है कि स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई तथा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है। केंद्र तथा राज्य सरकार की रिन्यूवल (नवीनीकरण) पालिसी के अनुसार स्कूल ने सीबीएसई से वर्ष 2026 तक मान्यता प्राप्त कर ली है। राज्य सरकार से मान्यता रिन्यूवल कराने के लिए आवेदन भी कर दिया है।

प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल सीबीएसई तथा राज्य सरकार दोनों के दिशा-निर्देशों का अनुपालन पूरी तरह से कर रहा है। ऐसे में स्कूल की मान्यता न होने, फर्जी अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र देने और अवैध शुल्क वसूलने संबंधी बातें मात्र अफवाह हैं।

प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए अभिभावक अफवाहों पर ध्यान न दें।
प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन के पास मान्यता से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं। प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य सभी अभिभावकों का शुल्क के मामले में सहयोग कर रहे हैं।

Previous articleपराली जलाने से रोकने को अब स्काउट और गाइड निभाएंगे भूमिका
Next articleसजने लगा शिक्षक विधायक चुनाव का रण, बरेली-मुरादाबाद खंड से जानिए कौन-कौन ठोक रहे हैं ताल
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here