बरेली। नवाबगंज क्षेत्र में ईंध जागीर स्थित संत थॉमस स्कूल की मान्यता को लेकर उठे सवालों पर स्कूल प्रशासन ने स्थिति साफ की है।
स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर शैला गोनसाल्विस की ओर से कहा गया है कि संत थॉमस स्कूल पिछले 25 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर शिक्षण सेवाएं दे रहा है। उनका कहना है कि स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई तथा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है। केंद्र तथा राज्य सरकार की रिन्यूवल (नवीनीकरण) पालिसी के अनुसार स्कूल ने सीबीएसई से वर्ष 2026 तक मान्यता प्राप्त कर ली है। राज्य सरकार से मान्यता रिन्यूवल कराने के लिए आवेदन भी कर दिया है।
प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल सीबीएसई तथा राज्य सरकार दोनों के दिशा-निर्देशों का अनुपालन पूरी तरह से कर रहा है। ऐसे में स्कूल की मान्यता न होने, फर्जी अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र देने और अवैध शुल्क वसूलने संबंधी बातें मात्र अफवाह हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए अभिभावक अफवाहों पर ध्यान न दें।
प्रधानाचार्य ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन के पास मान्यता से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं। प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य सभी अभिभावकों का शुल्क के मामले में सहयोग कर रहे हैं।