नई दिल्ली। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) ने अपनी उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता की साख बनाए रखने के लिए अहम कदम उठाया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए JGU ने संकाय सदस्यों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की है।
यूनिवर्सिटी ने 165 नए संकाय सदस्यों (फैकल्टी मेंबर्स) को नियुक्त किया है। ये सभी फुल टाइम फैकल्टी मेंबर हैं। इस तरह अब इस यूनिवर्सिटी में कुल फुल टाइम संकाय सदस्यों की संख्या 725 हो गई है। नए भर्ती किए गए 165 संकाय सदस्यों में 68 अकादमिक ट्यूटर्स और टीआरआईपी फेलो हैं।
जाहिर है कि संकाय सदस्यों की वृद्धि से JGU में शैक्षणिक गुणवत्ता के अवसर और व्यापक होंगे, साथ ही छात्र-छात्राओं को अध्ययन के अवसर बढ़़ेंगे।
JGU के संस्थापक कुलपति सी. राज कुमार के मुताबिक, यूनिवर्सिटी फैकल्टी और स्टूडेंट का 1:9 अनुपात बनाए रखेगी, इसी कड़ी में नए फैकल्टी मेंबर्स को शामिल किया गया है। यह JGU की अपने विद्यार्थियों के प्रति प्रतिबद्धता है और उस कदम का हिस्सा है, जिसमें शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
JGU के रजिस्ट्रार देबीरू श्रीधर पटनायक के मुताबिक, JGU के 63 प्रतिशत संकाय सदस्यों विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल क्वालिफिकेशन है इसलिए वे JGU के छात्र-छात्राओें को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षण प्रदान करेंगे।