पीसीएस-2019 और एसीएफ प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य/ विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस) 2019 तथा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 6320 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इससे पहले 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों के 1166 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

परीक्षा के लिए 544664 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि परीक्षा में 318147 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में सम्मिलित पदों की विशिष्ट अर्हताओं तथा अभ्यर्थियों के ऑनलाइन दावों के क्रम में प्रारंभिक परीक्षा (सामान्य चयन) का परिणाम सात अलग-अलग समूहों में तथा सहायक वन संरक्षक ध्क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा एवं सम्मिलित राज्य ध्प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (विशेष चयन) का परिणाम अलग से घोषित किया गया है।

आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक, मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के संदर्भ में आगे की कार्यवाही की सूचना प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थियों के लिए अलग से विज्ञप्ति के जरिए दी जाएगी। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम से संबंधित फाइनल आंसर की प्राप्तांक तथा श्रेणीवार व पदवार कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Previous articleकई समस्याओं से जूझते हुए हुई यूपी बोर्ड के पहले दिन की परीक्षा
Next articleपीजीडीएम और एमबीए कोर्स एक साथ नहीं चला सकेंगे विश्वविद्यालय
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here