कृषि मंत्रालय की शोध सलाहकार समिति में सदस्य बनाए गए प्रशांत पटेल

बरेली। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की रिसर्च एडवाइजरी कमेटी (शोध सलाहकार समिति) यानी आरएसी में भाजपा नेता प्रशांत पटेल को सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से तीन वर्ष के लिए की गई है। यह समिति परिषद को कृषि शोध में अभिनव प्रयोग के लिए सलाह का काम करती है।

गौरतलब है कि प्रशांत पटेल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर की प्रबंधक बोर्ड में भी सदस्य हैं। वह भोजीपुरा के पूर्व विधायक और पूर्व मेयर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर सुभाष पटेल के पुत्र हैं। वर्तमान में भाजपा के बदायूं जिले में सह प्रभारी भी हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते प्रशांत पटेल बरेली कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। वह जिले के चौबारी गांव में सांसद मेनका गांधी की ओर से संचालित गौशाला औ पशु चिकित्सालय के अध्यक्ष तथा जिला योजना समिति में सदस्य भी हैं।

प्रशांत पटेल को नई जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, आंवला विधायक धर्मपाल सिंह और शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोरा के अलावा कई भाजपा नेताओं ने बधाई दी है। बता दें कि शोध सलाहकार समिति में देश भर से 10 लोगों को रखा गया है। इनमें आठ लोग तो कृषि विशेषज्ञ हैं। बाकी दो में प्रशांत पटेल के अलावा बरेली से आशीष सक्सेना भी इस समिति में सदस्य बनाए गए हैं।

प्रशांत पटेल का कहना है कि समिति के जरिए वह कृषकों के हितकारी सुझाव को कृषि मंत्रालय तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बहुत सारे कार्यों को किए जाने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने अब तक जितने कार्य किए हैं, वह एतिहासिक हैं।

Previous articleऑनलाइन मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Next articleएनएसयूटी का बढ़ेगा दायरा, बढ़ जाएंगी बीटेक की 360 और एमटेक की 72 सीटें
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here