नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

दरअसल, जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने नए शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय पस्नातक और स्नातकोत्तर के अलावा विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं कराएगा। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, यहां प्रवेश परीक्षाएं 10 अक्टूबर से 22 नवंबर तक कराई जाएगी। जामिया मिलिया प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया है। इसकी पूरी डिटेल जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा के 126 कोर्सो के लिए प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी।

जामिया प्रशासन की ओर से प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया है कि वे जामिया के परीक्षा नियंत्रक की वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि परीक्षाओं के कार्यक्रम और उनमें परिवर्तन आदि की जानकारियां उनको हासिल होती रहें।

कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा की तिथि से सात दिन पहले छात्रों के पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। दिल्ली या दिल्ली के बाहर प्रवेश परीक्षाओं के स्थान का उल्लेख एडमिट कार्ड पर ही किया जाएगा। ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू (यदि हुआ तो) उसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी। एम.फिल तथा पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा की सूचना अलग से जारी की जाएंगी।

विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को जानकारी के लिए छात्र हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर हैं- 011-26987338 पर विद्यार्थी किसी भी कार्यदिवस में कार्यसमय के दौरान संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here