बरेली। शहर के मूल निवासी और प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश जौहरी के बेटे राहुल जौहरी को बीसीसीआई (BCCI) यानी Board of Control for Cricket in India में सीईओ के बाद अब जी (ZEE) में बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिली है। वह जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड Zee Entertainment Enterprises Ltd में प्रेसिडेंट (बिजनेस) साउथ एशिया President – Business, South Asia बनाए गए हैं। तीन दिन पहले ही राहुल जौहरी ने जी के मुंबई स्थित मुख्यालय में नई जिम्मेदारी संभाल ली।

बता दें कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) के पहले चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के रूप में 1 जून 2016 को चार्ज संभालने के बाद राहुल जौहरी ने चार साल तक कार्य किया। तीन महीने पहले ही उन्होंने जी में नई भूमिका के साथ कार्य करने के लिए बीसीसीआई से इस्तीफा दे दिया था।

बीसीसीआई से पहले राहुल जौहरी Discovery Networks Asia Pacific में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर (साउथ एशिया) रहे। डिस्कवरी में उन्होंने 15 वर्ष तक लगातार कार्य किया। डिस्कवरी से पूर्व राहुल जौहरी हिंदुस्तान टाइम्स, आउटलुक, इंडिया टुडे, अमर उजाला में भी मैनेजमेंट का कार्य देख चुके हैं।

बरेली शहर में प्रेमनगर धर्मकांटा के पास रहने वाले 53 वर्षीय राहुल जौहरी ने शेरवुड कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की। बरेली कॉलेज से बीएससी और एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय से एमबीए किया। उनकी पत्नी सीमा जौहरी योग प्रशिक्षिका हैं। दो बच्चों में यश लॉ कर चुके हैं और दूसरे ध्रुव अमेरिका में सेकेंडरी की पढ़ाई कर रहे हैं।
राहुल जौहरी के पिता डॉ. दिनेश जौहरी और मां प्रभा जौहरी ने जी (ZEE) में राहुल को अहम जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की। डॉ. जौहरी ने बताया कि तीन दिन पहले बेटे राहुल ने जी (ZEE) में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here