असम मीडिया की 175वीं वर्षगांठ पर आईआईएमसी में होगा सेमिनार का आयोजन

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथि, 15 मार्च को ऑनलाइन आयोजित होगा सेमिनार

नई दिल्ली। असम में पत्रकारिता के 175 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) की ओर से 15 मार्च को एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे। कार्यक्रम में असम मीडिया के प्रमुख विद्धान अपने विचार व्यक्त करेंगे।

आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि इस समारोह में असम राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त समुद्र गुप्त कश्यप, असम केंद्रीय विश्वविद्यालय, सिलचर के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ज्ञान प्रकाश पांडेय, द असम ट्रिब्यून के कार्यकारी संपादक प्रशांत ज्योति बरुआ और दैनिक पूर्वांचल प्रहरी के कार्यकारी संपादक वशिष्ठ नारायण पांडेय प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल होंगे।

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य असमिया साहित्य और पत्रकारिता के उन दिग्गजों के बलिदान को याद करना है, जिन्होंने असम में मीडिया की नींव रखी थी। जनवरी 1846 में ‘अरुणोदय’ के प्रकाशन के बाद से असम का मीडिया आज काफी आगे निकल चुका है।

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से हम हेमचंद्र बरुआ, राधानाथ चांगकोकोटी, कीर्तिनाथ शर्मा, निलामोनी फुकन और बेनुधर शर्मा जैसे लोगों को याद करना चाहते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले असम में प्रेस की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि जब हम असम में मीडिया के 175 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे हैं, तब भारत की हिंदी पत्रकारिता 195 वर्ष पूरे करने जा रही है।

Previous articleनिष्पक्ष चुनाव के लिए ईवीएम से बेहतर कोई सिस्टम नहीं : डॉ. कुरैशी
Next articleप्रोफेसर बीआर कुकरेती को फिर मिली अहम जिम्मेदारी
https://educationoverall.com एजुकेशन ओवरऑल डॉट कॉम शिक्षा जगत के सभी क्रियाकलाप, गतिविधियों और सूचनाओं के समाचारों का प्रमुख समाचार पोर्टल है। इस पर देश भर के सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश, रिजल्ट, आयोजन और उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्री-नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज और तकनीकी, मेडिकल, विधि व अन्य व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थानों और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं की सूचनाएं भी दी जाती हैं। उनमें संचालित सभी प्रकार के कोर्स, सिलेबस, फैकल्टी की अपडेट सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर और कॅरियर मार्गदर्शन की जाानकारी दी जाती है। यह पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा जगत को समर्पित है और इसमें शिक्षा जगत की संपूर्णता देने का प्रयास किया गया है। इस हेतु सुझावों और खबरों का स्वागत है। अपने संस्थान की खबरें मेल पर उपलब्ध कराएं- educationoverall@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here